पटना (PATNA) : बैंक में पैसों की सुरक्षा के लिए कई लोग तैनात किए जाते हैं. सभी को इसकी सुरक्षा की एक समान जिम्मेवारी होती है, चाहे वो गार्ड हो या ड्राइवर. मगर बैंक के रक्षक ही इसके भक्षक बन जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है. जहां कैश वैन ड्राइवर द्वारा बैंक का डेढ़ करोड़ रुपया लूटा गया. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर बैंक का डेढ़ करोड़ रूपया लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद अब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के गनमैन, कंपनी के ऑडिटर के अलावे कंपनी के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.
कैसे हुई घटना
कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों के साथ आईसीआईसी बैंक का पैसा एटीएम में जमा करने पहुंचे थे. कंपनी का गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी एटीएम में डिपॉजिट पैसे की निकासी कर रहे थे, इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार कैश वैन लेकर मौके से फरार हो गया. थोड़ी दूर जाने के बाद सूरज कुमार ने एनएमसीएच रोड के पास गाड़ी खड़ी कर दी, और गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए निकालकर निकाल गया. कंपनी के गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी जब एटीएम से बाहर निकले तो कॅश वैन को गायब पाया.