नरकटियागंज (NARKATIYAGANJ) : बिहार में अपराधियों की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि अब वो सीधा शासन और प्रशासन को भी चुनौती देने लग गए हैं. वैसे तो राज्य में आए दिन लूटपाट, हत्या, अपहरण सहित अन्य अपराधिक घटनाओं से जुड़ी खबरें सामने आतीं रहती हैं, आम लोग तो इस दबंगाई से परेशान थे ही लेकिन अब बड़े अधिकारी भी इसके घेरे में आ गए हैं.
क्या है पूरा मामला
भाजपा के एक विधायक से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया. दरअसल अपराधियों ने विधायक रश्मि वर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी में अपराधियों ने पिस्टल नहीं सीधा एके-47 और कार्बाइन चलाने की बात कही है. साथ ही ताकत है तो रोक लो जैसी बात भी कही गई है. इस धमकी का एक ऑडियो अब तेजी वायरल हो रहा है. जिस ऑडियो में अपराधी ने कहा कि ‘तुम विधायक हो बहुत बड़ी पोस्ट है तुम्हारी. ठीक से रहो नहीं तो लालबत्ती की गाड़ी में चलना भूल जाओगी’. इसके बाद बात को आगे बढ़ते हुए अपराधी ने कहा कि ’मेरी बातों को आलतू फालतू मत समझना. मेरा नाम एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना’.
धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा
इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, वही इस धमकी भरे कॉल के बाद विधायक रश्मि वर्मा ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने सारे कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौपीं. शिकायत मिलते ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जूट गई है.
सुरक्षा पर बड़ा सवाल
ऐसे में इस घटना के बाद प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है, यदि बड़े अधिकारी ही ऐसी दबंगाई और डुंडागर्दी से सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या? ये पहली घटना नहीं हैं इससे पहले 11 फरवरी को कपड़ा व्यवसायी विजय चंद्र गोयल के बेटे किशन कुमार को गोली मारने के बाद कई व्यापारियों को धमकी वाले फोन कॉल आ चुके हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के आगे ये एक बड़ी चुनौती है.