पटना (PATNA) : एक तरह जहां नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया है कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, वही दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपना योद्धा तैयार कर लिया है. बीजेपी बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी, इसके संकेत मिलने लगे हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ ऐलान नहीं किया गया, मगर बेगूसराय में आयोजित सम्मान समारोह में जिस तरह गिरिराज सिंह ने मंच से नारेबाजी की और करवाई, उससे तो यह साफ जाहीर है कि तेजस्वी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने योद्धा तैयार कर लिया है.
बिहार को भी एक योगी की जरूरत
बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने मंच से ही बता दिया कि बीजेपी की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा. गिरिराज सिंह ने साफ-साफ बता दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला सीएम बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार को भी एक योगी की जरूरत है.
नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के बाद पगड़ी सिर से उतरेगी - सम्राट चौधरी
इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है. 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा. सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी को लेकर कहा कि उन्होंने संकल्प लेकर पगड़ी बांधी है. संकल्प है कि जब तक नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं फेकेंगे, तब तक यह पगड़ी सिर से नहीं उतारेंगे.
क्या गिरिराज सिंह में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
बेगूसराय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था. शहर के दिनकर भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी योगी जैसा मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. गिरिराज सिंह के इस अपील के बाद अब बिहार की सियासत गर्म हो गई है. जिसपर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा की क्या आपमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं बची है ?
काँग्रेस नेता ने क्या कहा
कॉंग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा यह भी हो सकता है कि सम्राट चौधरी के समर्थकों ने बीजेपी आलाकमान को संदेश देने के लिए सम्राट चौधरी के नाम को आगे कर रहे है. अब यह सम्राट चौधरी पर निर्भर करता है कि वे किस तरह आलाकमान के मंसूबों पर खरा उतरते हैं और पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों से किस प्रकार निपटते हैं.कांग्रेस मानती है की बीजेपी में गिरीराज सिंह के बयान का कोई महत्व नही है.
कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है
एक बात तो तय है कि बिहार में बीजेपी को एक नेता अरसे से चाहिए पर उसकी तलाश पूरी नहीं हो पा रही है. देखना यह है कि सम्राट चौधरी का नाम कितना सटीक बैठता है हालांकि इस बारे में बिहार बीजेपी के नेताओं का कहना है कि अभी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है.