मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में जहरीली शराब से 41 लोगों की मौत की खबर से हर किसी का दिल पसीज गया, मगर इतने दर्दनाक घटना के बावजूद कुछ नेता ऐसे भी है जिन्हें इससे कुछ खास फर्क नही पड़ता या यूं कह लें कि उनके लिए ये बड़ी बात नही है. जिस तरह उनका व्यवहार है ये सोचना और कहना तो लाजमी हैं. इतने लोगों के मौत के बाद सत्ताधारी दल के किसी नेता ने पीड़ित परिवार का हाल जानने उसके घर तक जाना मुनासिब नहीं समझा. यहाँ तक कि घटना के 6 दिन बाद में मध्य निषेद मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी तो पहुंचे पर पीड़ित परिवार से मिलने के बजाय मंच पर माला पहन कर तस्वीर खिचवाई और इफ्तार पार्टी का आनंद लेते निकलते बने. अब इसे लेकर विपक्ष लगातार पलटवार है. बीजेपी के पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने जमकर सुनील कुमार को खड़ी-खोटी सुनाई हैं.
बेशर्म सरकार के बेशर्म मंत्री- श्यामबाबू यादव
अब इस मुद्दे पर विपक्ष कैसे पीछे रहती भला. यह खबर जब मीडिया में सामने आई तो विपक्ष को फिर से एक मुद्दा मिल गया और इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए जिले के बीजेपी के पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने एक बयान जारी कर प्रभारी मंत्री सुनील कुमार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मंत्री जी का मीटिंग करना तो एक बहाना था , वे तो आए थे इफ्तार पार्टी करने. विधायक ने कहा कि बेशर्म सरकार के बेशर्म मंत्री हैं तभी तो एक तरफ इतनी बड़ी घटना के बाद पूरे जिले में मातम है और मंत्री जी क्यूंटल भर का माला पहन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह सरकार दलित , महादलितों कि हत्यारी है और झूठ का घड़ियाली अंशु बहाती है. हलाकि जनता सब देख रही है और आने वाले वक्त में जनता इस बेशर्म सरकार को जरूर सबक सिखाएगी.
क्या है पूरा मामला
इस मामले के पीछे का वजह ये है कि जिले में इतनी बड़ी निर्मम घटना घटित हुई है जिसमे 41 लोगों ने अपनी जान गवा दी है , पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग तो सहयोग के अपेक्षा से उन परिवारों से मिलने जा रहे हैं. लेकिन मंत्री जी उन परिवारों से मिलने के बजाय जदयू की केसरिया विधायक के न्योता देने पर प्रभारी मंत्री सुनील कुमार सम्मान समारोह व् इफ्तार पार्टी में शामिल होने आए सम्मान पाकर और लजीज व्यंजन खा कर मंत्री जी ने कैमरे के सामने अपने विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की लेकिन मंत्री जी उसी कैमरे पर एक शब्द भी उस परिवार के प्रति सान्तवना व्यक्त नहीं किया जिसकी वजह से मामला ने तूल पकड़ लिया,और विपक्ष इस मुद्दे पर जमकर पलटवार है.