कैमूर(KAIMUR):बिहार के कैमूर जिले में 15 जून को बाईक सवार दो अपारधियों ने डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया था.पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं मामले में एक महिला सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.आपको बताये कि बच्चे को कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव से बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है.वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कॉर्पियो और पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है.पुलिस बच्चा चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चा चोरी करने के बाद आरोपियों ने उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाया था और बच्चे को यह लोग बेचने की नीयत से दिल्ली गए हुए थे.सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.सभी गिरफ्तार आरोपी कैमूर जिले के रहने वाले हैं. जिसमें मुख्य सरगना महिलाओं की रहनेवाली महिला पूजा कुमारी बताई जा रही है.
इस तरह पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया 15 जून 24 को कुदरा थाना क्षेत्र से डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद किया गया है, महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चे का अपहरण होने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लिंक कुछ मिल नहीं पा रहा था. फिर हम लोगों ने इसे चैलेंजिंग के रूप में लिया. कैमूर पुलिस और एंटी ह्यूमन टीम ने काम करना शुरू किया.डंप डाटा निकाला गया लेकिन बगल में जीटी रोड रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका कोई फायदा नहीं मिल पाया.केस ब्लैक हो रहा था, इसी बीच सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक दिखा जो रेकी करता हुआ प्रतीत हुआ. बाइक के डिटेल के आधार पर बाइक मलिक बेलान्व थाना क्षेत्र के रहने वाले के यहां छापेमारी किया गया और सख्ती से पूछताछ किया गया तो वहीं से बच्चे का बरामद भी हुआ और पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ और गिरफ्तारियां हुई.
बच्चे को दिल्ली में बेचने की थी प्लानिंग
आपको बताये कि पूजा कुमारी जो महिला है यही मुख्य सरगना है.अपहरण करने के बाद दिल्ली लेकर बच्चे को गए थे. बच्चे का आधार कार्ड भी बनाया गया था आधार कार्ड पर माता का नाम पूजा कुमारी ने अपना दिया था. और पिता के नाम की जगह किसी और व्यक्ति का नाम दिया गया था. इतना इन्होंने प्लानिंग किया जिससे यह लग रहा है कि बच्चे को बाहर बेचने की उनकी योजना थी.जांच किया जा रहा है कि और कौन-कौन इस में शामिल है.वहां तक पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है.इन लोगों द्वारा पहले एक स्कॉर्पियो से बच्चा उठाने के लिए रेकी किया जा रहा था.स्कॉर्पियो के चालक को भी पकड़ा गया है.जब स्कॉर्पियो से लोग नहीं उठा पाए तो बाइक वाले लोगों को ड्यूटी सौंपा गया.फिर वह बाइक से उठाकर बच्चे को लेकर फरार हो गया.बच्चे महिला के गुड़िया कुमारी के घर से बरामद किए गए.जब चिंटू कुमार पकड़ा गया इससे सख्ती से पूछताछ हुई तब उसके बारे में जानकारी हुआ फिर बच्चे को बरामद किया गया. बच्चे को बेचने के लिए दिल्ली लेकर गए थे जिसका एविडेंस है.अब पूरा नेटवर्क खंघाला जा रहा है.इस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएग.