पटना (PATNA: बिहार में इन दिनों जाति गणना को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जब से पटना हाई कोर्ट की ओर से जाति गणना पर स्टे लगाया गया है. तब से आरजेडी और जदयू लगातार इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर है. इसी मामले को लेकर जेदयू प्रदेश कार्यालय में प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जाति गणना की ही नहीं बल्कि जाति जनगणना की भी विरोधी है. इसलिए देश में जनगणना नही करा रही है.
जाति गणना के याचिकर्ता से बीजेपी का संबंध है
वहीं आगे कहा कि 2021 में जनगणना नहीं करने से देश मे कई तरह का संकट हो गया है. बीजेपी विधवा विलाप कर रही है. कि हाई कोर्ट में सरकार अपना पक्ष सही ढंग से नही रख पाई है. लेकिन सच ये है कि याचिकर्ता का बीजेपी के साथ संबंध है.
ओबीसी आरक्षण के खिलाफ यूथ फ़ॉर इक्विलिटी संस्थान का जन्म हुआ था
2006 में ओबीसी आरक्षण के खिलाफ इसका यूथ फ़ॉर इक्विलिटी नमक संस्थान का जन्म हुआ था. संजीव कुमार रागी दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोलिटिकल साइंस के एचओडी है. जाति आधारित गणना के खिलाफ ये भी याचिकर्ता है. एनसीआरटी का किताबो का संपादन किया है. मक्खन लाल भी सवालों के घेरे में है.
गणना को रोकने के खिलाफ बीजेपी पर्दे के पीछे से काम कर रही है
एक सभा मे मक्खन लाल ने बयान दिया कि जो वर्ण की बात करे. उसका सर धर से अलग कर देना चाहिये. बीजेपी गलत आरोप लगा रही है. कि सरकार अपना पक्ष सही से नहीं रखी है. तो क्या बीजेपी का कलम क्या सुख गया है. बिहार में जारी जाती आधारित गणना को रोकने के खिलाफ बीजेपी पर्दे के पीछे से काम कर रही है. अगर ये गणना के पक्ष में है. तो बीजेपी शासित राज्यों में क्यों गणना नही करा रही है. बिहार जातिगत गणना के खिलाफ याचिकर्ताओ का संबंध बीजेपी से है.