बिहटा(BIHTA): खबर बिहटा से आ रही है जहां दो स्टील फैक्ट्री में इनकम टैक्स की छापेमारी अभियान चल रही है. सुबह से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने फैक्ट्री में छापेमारी करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि टैक्स चोरी के अंदेशा पर इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी बिहटा के बालाजी मिनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड और बालमुकुंद टीएमटी सरिया के फैक्ट्री पर चल रही है. इनकम टैक्स के अधिकारी बाहर से गेट बंद कर किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और कागजातों की जांच की जा रही है. बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कंपनी के सभी कार्यालयों को सील कर दिया है. वहीं इस ममले पर फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. कंपनी के मेन गेट को बंद कर दिया गया है.
बिहार : बिहटा के दो स्टील फैक्ट्री में IT की रेड, कागजातों की हो रही जांच
Published at:30 Nov 2022 12:33 PM (IST)