पटना(PATNA): देश में दहेज के कड़े कानून बनाये जाने के बाद भी दहेज लोभी कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकियां बाजार इलाके का. जहां दहेज लोभी पति ने पहली पत्नी और 8 माह की बच्ची को छोड़ दहेज के लिए फिर से दूसरी शादी रचा ली और पहली पत्नी से शादी की जानकारी छुपा कर चुटकियां बाजार में किराए के मकान में छिप कर रहने लगा. जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता पहली पत्नी ने मालसलामी थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर के पीड़िता के निशानदेही पर चुटकियां बाजार इलाके के मकान में छापेमारी कर दूसरी नए नवेली दुल्हन के साथ रंगरलियां मनाते हुए पति को रंगे हाथ पकड़ा.
पत्नी ने कड़ी सजा की मांग की
बताया जा रहा है की बाढ़ इलाके के काजीचक के रहने वाले रंजीत कुमार ने अपनी पुत्री प्रति कुमारी की शादी 2021 में बाढ़ के रहने वाले संजय कुमार के पुत्र आलोक कुमार से साथ दान दहेज देकर किया था. शादी के कुछ ही दिन बाद से पति आलोक ने अपनी पत्नी को और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. वहीं प्रताड़ना से तंग आ कर प्रति ने कुछ माह बाद ससुराल से नईहर चली आई. जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म की सूचना मिलने पर दहेज लोभी पति आलोक ने अपनी पत्नी से मिलने नहीं गया और इधर चुपके से दहेज में मोटी रकम ले कर दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद पहली पत्नी प्रति ने अपने पति आलोक की खोज बीन की और उसे छुटकिया बाजार इलाके के किराए के मकान से खोज निकाला. जहां दूसरी शादी की बात सुन कर प्रति सदमे में आ गई और अपने मायके के परिवार के साथ थाने पहुंच कर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने उस दहेज लोभी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित पहली पत्नी ने प्रशासन से मांग की है की दो जिंदगी को बरबाद करने वाले आलोक और उसके परिवार को कानून की ओर से कड़ी सजा मिले. वहीं दहेज लोभी पति का कहना है की बच्ची के जन्म के बाद परिवार के दबाव के कारण उसे दूसरी शादी करना पड़ा.