Bihar: यहाँ मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे है. सम्राट चौधरी की घोषणाओं को अंगूठा दिखा रहे है. बिहार के सिवान में 6 दिन के भीतर लूट की दो बड़ी वारदात हुई है . जानकारी के अनुसार मंगलवार को बसंतपुर थाने के खोरीपाकर बाजार में एक ज्वेलरी दुकान से बदमाशों ने लगभग 20 लाख रुपए के गहने लूट लिए. अपराधी 6 बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही है.
बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की , जिससे हड़कंप मच गया. इसके पहले रघुनाथपुर थाने के टाडी बाजार में बदमाशों ने सोना दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था. लगभग 5 बदमाश दुकान पर पहुंचे और हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बना लिया था. फिर बदमाशों ने बोरे में गहने भरकर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. बता दे कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते पहली बार गृह मंत्रालय उनके पास नहीं है. भाजपा ने गृह मंत्रालय अपने पास लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बना दिया है.
मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था कि अपराधी या तो सुधर जाएं अथवा बिहार छोड़ दे. लेकिन अपराधी है कि मानते ही नहीं. अपराध की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है. हालांकि पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन फिलहाल अपराधियों का एक्शन पुलिस की कार्रवाई से आगे -आगे चल रहा है. बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार जंगल राज की दुहाई देकर सत्ता में वापस लौटी है. लेकिन सिवान में 6 दिनों के भीतर दो लूट कांड की बड़ी घटनाएं सम्राट चौधरी की पुलिस को चुनौती दे रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
