छपरा(CHAPRA):सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ के पास नदी किनारे मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई.दो दिन के भीतर जिले में यह तीसरी मुठभेड़ दर्ज की गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है.
कैसे हुई मुठभेड़?
सूत्रों के अनुसार पुलिस को दियारा क्षेत्र में अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. पुलिस टीम वहां पहुंची, तभी अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई.मुठभेड़ में एक अपराधी राजू राय (पिता–हीरालाल राय, निवासी कटहरीबाग, नगर थाना क्षेत्र) के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी.पुलिस ने घायल अपराधी को मौके से पकड़ लिया और तत्काल सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.
एक गिरफ्तार, दूसरा अपराधी सरेंडर
मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी तेज होती देख दूसरे अपराधी ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.सारण पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर किया है. लगातार दियारा क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज है.इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चली.एक अपराधी गोली लगने के बाद पकड़ा गया.एक अपराधी ने सरेंडर किया.घायल अपराधी को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया.पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे संभव है.
