भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर जिले में रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई.जहां मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मियां शाह मैदान में चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने गोलीबारी शुरु कर दी.वहीं इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. इस घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. आपको बताये कि कुख्यात अपराधी आफताब ने रंगदारी के रूप मे शनिवार को एक लाख रुपये की डिमांड की थी, जिसको नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिजनों की माने तो घटना में घायल अयान के बड़े भाई से आरोपी आफताब ने रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी थी.वहीं नमाज पढ़कर जब अयान मैदान में खेलने के लिए गया, तभी चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
अयान के पैर में गोली लगी है, जबकि लड्डू कुरैशी के हाथ में गोली लगी
घटना में अयान के पैर में गोली लगी है, जबकि लड्डू कुरैशी के हाथ में गोली लगी है.लड्डू कुरैशी के परिजनों का कहना है कि चार के संख्या में पहुंचे बदमाशों ने एकाएक कर गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसमे करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गई. फायरिंग की आवाज पर लोग बाहर निकले, इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.