बगहा (BAGAHA) : कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश के छोटे बड़े अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया गया. अस्पताल में महामारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किया गया है. वहीं पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की गई है. फिलहाल 50 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार
अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह ने मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चलाकर जायजा लिया और बताया की कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऑक्सीजन प्लांट में मामूली तकनीकी खामियां हैं जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं सिविल सर्जन के आदेश पर जिला अस्पताल से बगहा पहुंचे महामारी रोकथाम विशेषज्ञ आरस मुन्ना ने बताया की सिविल सर्जन के निर्देश पर कोविड तैयारियों का निरीक्षण और मॉक ड्रिल करने वे लोग आए हैं. डीएस ने यहां मुकम्मल तैयारियां की हैं. हम हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं