पटना(PATNA):पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड में 15 वर्षीय युवती का शव मिलने के दो दिन बाद मामला गुरुवार को अचानक भड़क उठा.मृतका के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस पर बलात्कार के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए और नाला रोड को जाम कर आगजनी शुरू कर दी.घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और तनाव गहराता चला गया.
पुलिस पर ढिलाई और मामले को दबाने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई, लेकिन कदम कुआं थाना पुलिस शुरुआत से ही मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.लोगों का कहना है कि दो दिनों में न तो किसी संदिग्ध को पकड़ा गया और न ही जांच में कोई ठोस प्रगति हुई, जिससे आक्रोश बढ़ता गया.
नाला रोड पर सड़क जाम और आगजनी
गुस्साए लोगों ने नाला रोड को जाम कर दिया. सड़क के बीच लकड़ी और टायर जलाकर आगजनी की गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब तक पुलिस गंभीरता नहीं दिखाती और मामले को हत्या व दुष्कर्म के एंगल से दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
लाठीचार्ज से स्थिति और बिगड़ी
प्रदर्शन को हटाने पहुंचे कुछ लोगों और परिजनों पर लाठियां बरसाई गई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.आंदोलनकारियों का कहना है कि न्याय मांगने पर उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिससे गुस्सा और बढ़ गया.पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात, हालात नियंत्रण में लाने की कोशिशबढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके है और लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोप को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.
न्याय की मांग पर अड़े परिजन
परिजनों ने मांग की है कि मामले की सिटिंग जज से निगरानी में जांच हो.दुष्कर्म व हत्या की धाराओं में FIR दर्ज की जाए.संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो.नाला रोड पर तनाव अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और लोग न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे है. यह घटना एक बार फिर पटना में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस जांच की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
