समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां सहायक जेल अधीक्षक पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाकर पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया है. दलसिंहसराय उपकारा में पदस्थापित सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार के सरकारी आवास पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. महिला अमृता कुमारी, जिनके दो बच्चे हैं, ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आदित्य कुमार से जुलाई 2022 में शादी की थी और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. महिला का कहना है कि वर्षों से आदित्य कुमार के द्वारा उसके साथ यौन शोषण किया गया, लेकिन अब वे माता-पिता के दबाव में उन पर मारपीट कर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है.
पढे महिला ने क्या कहा
अमृता कुमारी, जो नवादा निवासी विजय शंकर की पत्नी है, ने बताया कि वे अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे चुकी है.तलाक से जुड़ी परिस्थितियों में उनका आदित्य कुमार से संपर्क हुआ था. गुप्त रूप से गया के विष्णुपद मंदिर तथा उनके घर पर दोनों ने शादी कर ली थी.अमृता के दो बच्चे
बेटी गरिमा कुमारी और बेटा चीकू कुमार की जानकारी आदित्य कुमार को थी, और वह उन्हें अपने ही बच्चों की तरह प्यार करते थे लेकिन बाद में सहायक जेल अधीक्षक ने माता-पिता के दबाव में आकर अमृता से मारपीट भी की.अमृता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आदित्य उन्हें बात नहीं कर रहे हैं और वे दूरियां बना रहे है. उनके अनुसार, पति के माता-पिता आदित्य की मां सरिता देवी व पिता दिलीप सिंह के साथ उनके बीच विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगा रहे है.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
अमृता चाहती है कि उन्हें न्याय मिले, क्योंकि उनकी यादों और रिश्तों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.दूसरी ओर, आदित्य कुमार के पिता दिलीप सिंह ने महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि महिला अमृता का तलाक अभी कोर्ट में पूरा नहीं हुआ है, इसलिए दूसरी शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अमृता ने उनके बेटे से दस लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है. दिलीप सिंह का यह भी कहना था कि अमृता अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रही है. अमृता कुमारी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके पास इस संबंध में कई प्रमाण है.
आदित्य के माता-पिता के दबाव में उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने खुशहाल संबंधों के दौरान बनाए गए फोटो और वीडियो को अपने बचाव के साधन के रूप में रखा है, जिन्हें वे अदालत में पेश करेंगी.उनका कहना है कि केवल आदित्य के माता-पिता के दबाव में उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है और वे बस न्याय की उम्मीद करती है.मौके पर दलसिंहसराय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि सच सामने आ सके और न्याय दिलाया जा सके.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों के से मिले आवेदन के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
