Tnp desk- पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत बेढना गांव के समीप बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर खेत से काम कर लौट रहे किसान को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान बेढना गांव निवासी कृषनंदन सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार किसान खेत में काम कर घर लौट रहा था उसी दौरान बेढना गांव के समीप फोरलेन के फ्लाई ओवर के पास तेज गति से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और डायल 112 को जानकारी दी गई. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मृत व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले गई जहां व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की व्यक्ति लगभग 25 फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
