बक्सर (BAKSAR) : हर्ष फायरिंग को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं. इसके बावजूद बिहार में आए दिन लगातार किसी न किसी समारोह से हर्ष फ़ाइरिंग जैसी खबरें सामने आती रहती है. शान और शौक के चक्कर में लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते और कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है. हर्ष फायरिंग यानी तमंचे पर डांस से लोगों की मौत होने से लेकर जख्मी होने जैसी खबरें सामने आती रहती है. ऐसा ही मामला बक्सर से सामने आया है, जहां एक समारोह में हर्ष फ़ाइरिंग के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. एक मासूम किसी के शौक और शान का शिकार हो गया.
तिलक समारोह में हुई घटना
बक्सर जिले के हेठुआ गांव में रविवार की देर रात चर्चित भोजपुरी गायक के तिलक समारोह में जश्न के समय हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि भोजपुर के चर्चित गायक ब्रजेश सिंह का रविवार को रात तिलक उत्सव था. परिवार के सभी सदस्य अपने वैवाहिक कार्यक्रम में लगे हुए थे. इतना ही नहीं इस तिलक उत्सव में भोजपुरी के जाने माने गायक और फिल्मी स्टार रितेश पांडेय, निशांत सिंह,शिल्पी राज, नेहा राज, विजय चौहान,नन्हे नीतीश,मुकेश मिश्रा, समेत सभी कलाकारों गायकी के लिए पहुंचे थे. यहाँ नाच का भी कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच गीतों पर थिरकते लोग बीच-बीच में हर्ष फायरिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार इस हर्ष फ़ायरींग के दौरान एक किशोर के पैर गोली भी लगी है. 13 वर्षीय किशोर अमरजीत नोनिया भी वहाँ खड़ा होकर इस उत्सव का आंनद ले रहा था. तभी किसी के द्वारा किये जा रहे हर्ष फ़ायरींग का गोली किशोर के पैर में लग गई। गोली लगते ही बरात में अफरा-तफरी मच गया. लोग इधर-उधर जाने लगे. घायल किशोर को लोग लेकर आनन-फानन में किसी निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे फिलहाल वाराणसी के किसी निजी अस्पताल में भेजा गया है. हालांकि इस घटना को लेकर गांव के ग्रामीण कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं.
पुलिस को नहीं मिल रहा गवाह
घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अब तक किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. इसलिये FIR दर्ज नहीं की गयी है. फिर भी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसे रोकना पुलिस के लिए भी किसी कड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. अब देखना ये है कि क्या अपराधी पकड़ा जाता है. वहीं सवाल ये भी है कि कब ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगा. बिहार में कब तक ऐसे मामले सामने आते रहेंगे.