Ranchi- 10 जून 2022 को राजधानी रांची के मेन रोड हिंसा मामले में पुलिस विभाग ने गृह सचिव को प्रस्ताव भेज कर छह: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की अनुमति की मांग की है.
पुलिस की जांच रिपोर्ट और सिटी एसपी की अनुशंसा के आधार पर उपायुक्त ने बालूमाथ निवासी मो. सरफराज आलम, पत्थलकुदवा इस्लाम नगर निवासी मो. शबीर अंसारी, गुदड़ी चौक इमारत सरिया लेन निवासी मो. तबारक कुरैशी, कलालटोली निवासी मो. अफसर आलम, इस्लाम नगर पत्थलकुदवा निवासी मो. उस्मान उर्फ करण कच्छप, साउथ स्ट्रीट कुर्बान चौक निवासी मो. शहबाज के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है.
भाजपा नेता नूपुर शर्मा नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भड़की थी हिंसा
ध्यान रहे कि भाजपा नेता और प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा मोहम्मद साहब के विरुद्ध एक विवादित टिप्पणी के विरोध में कुछ मुस्लिम युवकों के द्वारा 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को मेन रोड के रतन चौक के पास नूपुर शर्मा के पुतले का दहन किया गया था, पुतला दहन के बाद आक्रोशित मुस्लिम युवकों के द्वारा नारेबाजी करते हुए राहगीरों के साथ धक्का -मुक्की की शुरुआत की गयी थी. जिसके बाद पूरे मेन रोड में हिंसा भड़क उठी और बाद में पुलिस की गोलीबारी में दो मुस्लिम युवकों की मौत हो गयी.
उपद्रवियों के हाथों में थें बड़े-बड़े पत्थर
हालांकि जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस की ओर से पूरी तरह से अलर्ट रहने का दावा किया गया था. नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के मद्देनजर धऱना-प्रर्दशन पर रोक लगाये जाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन बावजूद इसके मेन रोड जैसे संवेदनशील इलाके में भी पुलिस की गैर मौजूदगी देखी गयी थी और आखिरकार पुलिस हिंसा रोकने में पूरी तरह से विफल रही थी, जिस प्रकार से उपद्रवियों के हाथों में बड़े-बड़े पत्थर थें, उससे इस बात की आशंका जतायी गयी थी कि यह हिंसा किसी पूर्व नियोजित प्लानिंग का हिंसा था. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग सामने नहीं आया. हालांकि पुलिस ने अब उस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अनुमति की मांग की है.