भाजपा के अन्दर जारी है भ्रम फैलाने की प्रतियोगिता! तेजस्वी का दावा बहुत जल्द दिल्ली से खत्म होगा बीजेपी का जंगलराज
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
Ranchi-जिस जंगलराज का जुमला उछाल उछाल कर भाजपा अब तक राजद को घेरती रही थी, अपनी सियासी जमीन तैयार करती रही थी, अब वही जंगलराज का जुमला भाजपा पर भारी पड़ते दिखने लगा है, दरअसल तेजस्वी यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि चुनाव परिणाम के साथ ही दिल्ली की सत्ता से जंगलराज की विदाई हो जायेगी.
बिहार में कितने भाजपा, समझना- गिनना हुआ मुश्किल
तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार में आज के दिन ना जाने कितने भाजपा हैं, बिहार में भाजपा का इस तेजी से विस्तार हो रहा है कि उन्हे भी यह समझ में नहीं आ रहा कि असली भाजपा कहां खड़ा है, हर दिन एक नया भाजपा खड़ा मिलता है, कभी मोदी भाजपा की यहां खुब चलती थी, लेकिन अब उसकी सांस टूटती नजर आने लगी है. हां सम्राट भाजपा, विजय सिन्हा भाजपा के साथ कई और नये संस्करण सामने आ रहे हैं, लेकिन यहां हर गुट अलग-अलग भाषा बोलता है. इनका काम सिर्फ और सिर्फ बिहार में भ्रम फैलाना है, एक भाजपा जातीय जनगणना का समर्थन करेगा, तो दूसरी भाजपा उसका विरोध करेगी. तीसरी भाजपा इसे महापाप बतायेगी, अब बिहार की जनता को यह समझना मुश्किल होता जा रहा है कि आखिर भाजपा खड़ा कहां है. वह जातीय जनगणना के विरोध में खड़ी है, समर्थन में. या वह भी विजय सिन्हा भाजपा की तरह इसका विरोध कर रही है.
बिहार कृषि मैप को बेहद कारगार बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसी कृषि मैप का परिणाम है कि बिहार में मोटे उत्पादन में भारी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मछली के साथ ही अंडा के उत्पादन में भी बड़ा इजाफा हुआ है. जबकि वैशाली में हुए पुलिस इनकाउंटर के सवाल पर कहा कि पुलिस स्वतंत्र है. यदि इनकांउटर में अपराधियों को सफाया होता है तो इसमें आपत्ति क्यों होगी.
4+