Ranchi- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े अश्लील वीडियो प्रकरण को राजनीतिक मुद्दा बताने पर सरयू राय ने गंभीर सवाल खड़े किये हैं. सरयू राय ने कहा कि यह ठीक है कि कांग्रेस को यह लगता है कि अब विपक्ष भी किसी ना किसी अज्ञात कारण से इस मुद्दे से अपनी दूरी बना रही है, और अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना ही उचित है, लेकिन कांग्रेस को इसकी गंभीरता को समझना चाहिए, यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं होकर एक सामाजिक मुद्दा भी है, यह सामाजिक जीवन में लोक लाज के महत्व से जुड़ा है, भले ही भाजपा और विपक्ष इस मुद्दे से अपनी दूरी बनाये लेकिन वह इसकी जांच की मांग करते रहेंगे. विपक्ष की इस मुद्दे से दूरी के कई दूसरे कारण हो सकते हैं.
महिला का दावा
उन्होंने कहा कि अश्लील वीडियो प्रकरण के बाद एक महिला ने सामने आकर इस बात का दावा किया है कि यह वीडियो उसका ही है, लेकिन इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कुछ अंश को जोड़कर इसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया है, जबकि वास्तविकता में वह यह संवाद अपने पति से कर रही थी.
पीड़ित महिला को सुरक्षा प्रदान करे पुलिस
सरयू राय ने कहा कि महिला के दावे अपने जगह सही हो सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या पुलिस उस महिला को सुरक्षा प्रदान कर रही है, क्योंकि मामले के उद्भेदन में वह महिला की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है, इसलिए बेहद जरुरी है कि पुलिस उस महिला की जान माल की सुरक्षा करे. सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अब तक इस मामले में जितने भी बयान दिये हैं, उससे यह मामला और भी उलझता जा रहा है, सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के लिए इस मामले का उद्भेदन बहुत ही जरुरी है.