TNP DESK- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच राहुल गांधी ने दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के तूफान का दावा किया है, वहीं भाजपा ने दोनों ही राज्यों में कमल खिलने भरोसा जताया है. इस बीच छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने भी लम्बी लाइन में लग कर मतदान करने के बाद इस बात का दावा किया कि पूरे प्रदेश से उत्साह और उमंग की खबर है, हम पिछली बार की तुलना में इस बार और भी बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
लाइन में लगी महिला की हार्ट अटैक से मौत
इस बीच छत्तीसगढ़ के मतदान करने गयी एक महिला की हार्ट अटैक से मौत की खबर है, जबकि रायगढ़ के खरसिया में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त की खबर है. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जेसीसीजे नेताओं ने उन्हें गाली दी और मारने के लिए दौड़ाया. जारी मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्यवासियों से जम कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक एक वोट अगले पांच बरसों तक इस राज्य की इमारत की नींव रखेगा.
तीर धनुष के साथ मतदान करने पहुंचे आदिवासी
इस बीच राज्य के धमतरी में पोलिंग बूथ से एक बेहद रोचक खबर आयी है, जहां आदिवासी मतदाता तीर-धनुष लेकर वोटिंग स्थल लम्बी लाइन कतारबद्ध खड़े देखे गयें. ध्यान रहे कि छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, और आज कई हाईप्रोफाइल नेताओं की किस्मत का मतदान पेटियों में बंद जायेगी, इन नेताओं में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की किस्मत का फैसला आज ही होना है, किसके हिस्से में क्या रहा, और जनता ने उनके वादों को किस रुप में लिया इसका फैसला तीन दिसम्बर को होगा, जब मतपेटियां खुलेगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं