रांची(RANCHI)- झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन चुके प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस विभाग अब लूट आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस बीच सूचना मिली है कि प्रिंस खान मीडिल इस्ट के किसी देश में छुपा है और वहीं से अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है. विदेशी धरती पर बैठ कर वह सोशल मीडिया के सहारे कोयलांचल में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बना है. इसी सोशल मीडिया के सहारे वह अपने गिरोह के सदस्यों को निर्देश देता रहता है. उसके एक इशारे पर उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
गैंगस्टर अमन सिंह कर रहा है सहयोग
इस बीच खबर यह भी मिली है कि गैंगस्टर अमन सिंह के द्वारा भी प्रिंस खान को मदद की जा रही है, जबकि धनबाद और यूपी दो युवकों के द्वारा उसे मीडिल इस्ट में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. पुलिस की नजर अब उसके सभी मददगारों पर भी बनी हुई है. मददगारों की कुंडलियां खंगाली जा रही है.
पासपोर्ट रद्द होने के बाद बच निकलना हुआ मुश्किल
हालांकि प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है, उसके लिए वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वहां ठहरना संभव नहीं होगा और अब लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद मौजूदा देश से बाहर निकलना भी संभव नहीं होगा. इस बीच झारखंड पुलिस का दावा है कि उसके खिलाफ कानून और कागजी घेराबंदी कर ली गयी है, जल्द ही झारखंड का यह मोस्ट वांटेड पुलिस की गिरफ्त में होगा.
पुलिस की मिलीभगत से पासपोर्ट बनवाने का दावा
यहां बता दें कि कोयलांचल के इस कुख्यात गैंगेस्टर ने पुलिस विभाग की मिलीभगत से अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया था, बाद में इसका खुलासा होने के बाद उसके पासपोर्ट आवदेन की जांच करने वाले एसआई कालिका राम को निलंबित कर दिया है. साथ ही बैंक मोड़ के तात्कालीन थानेदार और वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है