पटना(PATNA) प्रधानमंत्री मोदी के लिए कल आखिरी मौका है, इस मौके का सदुपयोग कर वह मणिपुर पर अपनी तीन महीनों की गहरी चुप्पी को तोड़ दें, क्योंकि इसके बाद उन्हे यह अवसर नहीं मिलने जा रहा, देश की जनता ने विदाई का निर्णय ले लिया है, अब वह सिर्फ मौके की तलाश में है.
जदयू की ओर से जारी वीडियो का अंश
दरअसल उपरोक्त लब्बोलुआब उस वीडियो का है, जिसे ठीक 15 अगस्त से पहले जदयू की ओर जारी किया गया है, इस वीडियो में जदयू ने इस बात का दावा किया है कि प्रधानमंत्री के रुप में पीएम मोदी के लिए लाल किले से प्राचीर से तिरंगा फहराने का यह आखिरी मौका है. देश की जनता को संबोधित करने का अंतिम अवसर है, बीते नौ साल में इस देश की जनता ने सैंकड़ों बार उनके मन की बात सुनी है, उम्मीद है कि अपनी विदाई के संबोधन में वह मणिपुर के सच को बयां कर जायेंगे. यही उनके भाषण से देश की जनता को उम्मीद है.
जातीय जनगणना करवाने की मांग
जाति आधारित जनगणना पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया कि आपकी पार्टी ने इसको रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया, लेकिन हर बार हार मिली, लेकिन अभी साजिश खत्म नहीं हुई है, अभी षडयंत्र जारी है, इस हालत में आप चलते-चलते पूरे देश की जनता से माफी मांग लीजिए, और पूरे देश में जातीय जनगणना की घोषणा कर दीजिए, जदयू ने कहा कि उम्मीद है कि कल प्रधानमंत्री पहलवान बेटियों के दर्द पर मरहम लगाने का कार्य करेंगे, युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा करेंगे जो उनके जुमले से निराश हो चुकी है. आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में भी कई घोटाले किये हैं, इसका सच भी देश को बता दीजिए.