रांची- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि अब पूर्व स्पीकर और भाजपा विधायक सीपी सिंह से अश्लील वीडियो चैटिंग का मामला सामने आ गया है. पूर्व स्पीकर का दावा है कि कल रात में उनको किसी अज्ञात महिला के द्वारा अश्लील वीडियो कॉल किया गया था, सीपी सिंह के द्वारा इस मामले की जांच करवाने की मांग की गयी है.
सीपी सिंह का दावा, दिन हो या रात कोई भी फोन नहीं होता है ड्रौप
उनका दावा है कि दिन हो रात वह कभी भी अपना मोबाइल को बंद नहीं करते हैं, उनकी कोशिश हर फोन कॉल को रिसीव करने की होती है, कई बार उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर, समय मिलते ही कॉल बैक भी किया जाता है, इसी क्रम में उनके पास एक फोन आया, चूंकि उनकी आदत वीडिया कॉल करने की नहीं है, इसलिए उन्हे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह एक वीडियो कॉल है या सामान्य कॉल, और उनके द्वारा उस कॉल को रिसीव कर लिया गया, लेकिन फोन रिसीव करते ही दूसरी छोर पर खड़ी महिला के द्वारा अश्लील बातें की जाने लगी.
पुलिस से मामले की जांच की अपील
इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि इस मामले में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी जा रही है, अब इस मामले की तहकीकात करने की जिम्मेवारी पुलिस की होगी.
सोशल मीडिया पर मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडिया चैट हो रहा है वायरल
ध्यान रहे कि सोशल मीडिया पर मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा एक महिला से अश्लील बातें की जा रही है. इसके बाद सूबे की राजनीति में भूचाल की स्थिति मची हुई है. भाजपा सांसद निशींकात दूबे और निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्वारा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग की जा रही है, बन्ना गुप्ता के बहाने कांग्रेस और हेमंत सरकार को घेरने की कोशिशें जारी है. खुद कांग्रेस के अन्दर भी इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.
क्या बदल रही है भाजपा की भाषा?
लेकिन अब जब पूर्व स्पीकर और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह के द्वारा अश्लील वीडियो किये जाने की शिकायत की गयी है. उनके द्वारा विस्तार से बतलाया गया है कि पहले ही कई बार इस तरह की कॉल आते रहे हैं, हालांकि वीडियो कॉल का यह पहला मामला है. लेकिन इसके साथ ही अब भाजपा की भाषा कुछ बदली सी नजर आने लगी है. कल तक बन्ना गुप्ता के सवाल पर बेहद आक्रमक भाजपा अपना पैर पीछे खिंचती नजर आ रही है. जब सीपी सिंह से बन्ना गुप्ता से जुड़े सवाल पूछे गयें तो उनका जवाब था कि मैंने उनका वीडियो कॉल नहीं देखा है, लेकिन यदि उन्हे कॉल गया है, तो इसकी जांच होनी चाहिए, जब सीपी सिंह से बन्ना गुप्ता के सवाल पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रियाओं से अवगत करवाया गया तो उनका जवाब था कि हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेवारी और काम करने का तरीका होता है, जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती किसी भी मामले में कुछ बोलना उचित नहीं है, पुलिस को मामले की छानबीन करने देनी चाहिए.