☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

इरफान की तूफानी पारी, 19 गेंद पर जड़ दिया 65 रन, भीलवाड़ा ने इंडिया कैपिटल को किया ढेर

इरफान की तूफानी पारी, 19 गेंद पर जड़ दिया 65 रन, भीलवाड़ा ने इंडिया कैपिटल को किया ढेर

रांची(RANCHI): JSCA स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का पहला मैच इंडिया कैपिटल और भीलवाड़ा किंग के बीच खेला गया.जिसमें पठान की तूफानी पारी में गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल ढ़ेर हो गई.पहले मैच में इंडिया कैपिटल को हार का सामना करना.स्टेडियम में इंडिया कैपिटल के बेन डंक ने 16 गेंद पर आतिशी पारी खेलते हुए 37 रन बनाए. 20 ओवर में इंडिया कैपिटल ने आठ विकेट खो कर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन, इसका जवाब भी भीलवाड़ा किंग ने जोरदार तरीके से दिया.  भीलवाड़ा ने सात विकेट खो कर चार बॉल पहले ही मैच को जीत लिया. किंग के कप्तान कठिन परिस्थिति में तूफानी पारी खेल कर जीत अपने झोली में डाल दिया.

इससे पहले भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले  इंडिया कैपिटल को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. लेकिन, तीसरे ही ओवर में 12 रन पर अनुरीत सिंह ने हाशिम आमला को आउट कर इंडियन कैप्टिल्स को पहला छटका देकर दबाव बनाया.इसके बाद कप्तान गंभीर गौतम ने क्रिक एडवर्ड्स के साथ हुए नुकसान की भरपाई करते हुये दूसरे विकेट के लिये 107 रनों की पार्टनर शिप की. लेकिन गौतम को भी राहुल शर्मा ने टारगेट बना लिया. गंभीर  ने 35 गेंदों पर 63 रन जड़े जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके बाद, दूसरे छोर पर डटे एडवर्डस को भी राहुल शर्मा ने इसी स्पैल में अपना दूसरा शिकार बनाया जिससे स्कोर 151/3 हुआ. एडवर्रडस ने 31 गेंदों पर 59 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. अगले ही ओवर में रिकार्डो पावेल शून्य पर पवैलियन  लौटे. इसी बीच बेन डंक ने भी आतिशी पारी का प्रदर्शन करते हुये 16 गेंदों पर 37 रन बनाये .जबकि पारी के अंतिम क्षणों में एश्ले नर्स ने भी बीस गेंदों पर 34 रन जड़कर टीम ने निरधारित बीस ओवर्स में आठ विकेट पर  228 रन बनाकर एक मजबूत स्कोर बनाया.

सात गेंदबाजों के साथ उतरी थी भीलवाड़ा किंग्स

टारगेट का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स को पहला झटका 22 के स्कोर पर लेंडल सिमंस के आउट होने से लगा. टीम अभी उभर ही रही थी कि अगले पांचवे ओवर में उदाना ने तिलकरत्ने दिलशान को सस्ते में आउट कर दिया..इसके बाद सोलामन मीर का साथ निभाने रोबिन बिस्ट मैदान में उतरे और दोनो बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 67 रन जोड़े. तांबे ने रोबिन (30) को अपना शिकार बना भिलवाड़ा किंग्स का स्कोर 94/3  विकेट कर दिया. सोलामन ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे और उडाना का शिकार बने. सोलोमन 40 गेंदों पर 70 रनों की पारी में नौ चोक्के और तीन छक्के लगाए..जिस  समय स्कोर 134/4 था, युसूफ पठान अपने भाई इरफान पठान का साथ निभाने आए, लेकिन ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिके. युसूफ 16 के निजी स्कोर पर वे उडाना का तीसरा शिकार बन गए. इस समय 14वें ओवर में 135 के स्कोर पर आधी टीम डग आउट लौट चुकी थी. और मुश्किल घड़ी टीम के सामने आन पड़ी थी. हालांकि, विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा, बल्लेबाज कक्रिस बर्नवाल (22) और जेसल करिया बिना खाता खोल चले गये  . हार का खतरा मंडराने लगा था और सभी की निगाहे इरफान पठान पर टिकी हुई थी.  लेकिन, वे सभी के अऱमानों पर खरे उतरे . इरफान ने नौ छक्कों और एक चौके की मदद से टीम के लिये यह कठिन राह आसान की और चार गेंदे शेष रहते मैच अपने नाम कर खुशियां बिखेर दी. इकबाल अब्दुल्ला ने नाबाद सात रन जोड़े. उडाना 51 रन खर्च कर तीन विकेट झटके .

Published at:19 Nov 2023 12:35 PM (IST)
Tags:Irfan's stormy innings scored 65 runs in 19 ballsBhilwara defeated India CapitalLegend League Cricket 2023JSCA Stadium was played between India Capital and Bhilwara KingIndia CapitalIndia Capital's Ben Dunk played a blazing inningscaptain of Bhilwara King won the matchBhilwara Kings won the tossCrick EdwardsRicardo Powell returned to the pavilion at zeroAshley Nurse also scored 34 runs in 20 balls
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.