टीएनपी डेस्क (TNP DESK)-आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी को 2024 की रणभेरी का औपचारिक आगाज बतलाते हुए राजद सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि पूरे देश को अब इस तरह की चीजों के लिए 24 घंटे तैयार रहना चाहिए. क्योंकि जब तक लोकसभा का चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता, इस तरह की चीजें रोज होती रहेगी, कभी पत्रकारों के बेडरुम को खंगाला जायेगा तो कभी विपक्षी दलों के सांसदों और विधायकों को धमकाने की कवायद की जायेगी.
संजय सिंह के पिता ने अधिकारियों का किया स्वागत
ध्यान रहे कि खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास को खंगाल रही है, उन पर कथित रुप से शराब घोटाले का आरोप है. ईडी अधिकारियों की टीम को अपने आवास देख कर संजय सिंह के पिता ने भरपूर स्वागत करते हुए हर तरह का सहयोग करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम अन्दर है, हम उन्हे हर सहयोग प्रदान कर रहे हैं. वे जहां चाहे छानबीन कर सकते हैं. हम नहीं चाहते कि अधिकारियों को बार-बार आने का कष्ट उठाना पड़े, इसलिए बेहतर होगा कि सारी जांच एक बार ही पूरी कर ली जाय. वह चाहें तो पूरी रात भी छापेमारी कर सकते हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं है.
अडाणी के खिलाफ बोलने की सजा
वहीं इस छापेमारी को अडाणी प्रकरण से जोड़ते हुए आप ने दावा किया है कि यह अडाणी के खिलाफ संसद में आवाज उठाने की सजा है. अडाणी पर सवाल खड़ा करते ही भाजपा में बौखलाहट छा जाती है, और बिना देरी किये एजेसिंयों को कार्रवाई का फरमान सुना दिया जाता है. इस हड़बड़ी में एजेंसियां भी अपनी पूरी तैयारी नहीं कर पाती, और बगैर किसी साक्ष्य और सबूत के छापा दर छापा मारती रहती है. कल पत्रकारों के बेडरुम में छापेमारी और आज संजय सिंह को निशाने पर लेना, दोनों का मकसद एक ही है, वह है भाजपा विरोधी हर आवाज को जमींदोज करना.