टीएनपी डेस्क: लोकसभा चुनाव के पांचवा चरण का मतदान 20 मई को कोडरमा, हजारीबाग, और चतरा में होने वाला है. इस सियासी संग्राम में एनडीए और इंडी गठबंधन के सभी बड़े चहरे झारखंड के दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा भी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. आज रांची स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत बिश्व सरमा ने दावा किया कि देश का अगला पीएम मोदी ही बनने वाले हैं. 4जून को जनता पीएम मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगने वाली है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस चार सौ पार के नारे पर सवाल खड़ा कर रही है, चलो मान लेतें है कि चार सौ नहीं आ रहा, लेकिन 399 तो आ ही रहा है. यह तो कांग्रेस स्वीकार करेगी. कांग्रेस यह कभी नहीं बोलती कि हमारी जमीन पाकिस्तान के पास है. Pok पर पाकिस्तान का कब्जा है, लेकिन भाजपा उस pok को भारत का हिस्सा बनाने को वचनबद्ध है. जब देश को राम मंदिर मिला तो कांग्रेस ने पार्लियामेंड में एक कानून बनाया कि इस फैसले को कोई असर कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मंदिर पर नहीं होगा, लेकिन भाजपा कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मंदिर की भी लडाई लड़ेगी
4 जून के बाद पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे- हेमंत बिश्व सरमा
Published at:15 May 2024 06:59 PM (IST)
Tags:himanta biswa sarmahimanta biswa sarma newsassam cm himanta biswa sarmahimanta biswa sarma interviewhimanta biswa sarma bjphimanta biswa sarma assamhimanta biswa sarma latest newshimanta biswa sharmahimanta biswa sarma assam cmhimanta biswa sarma exclusivehemant vishwa sharmacm himanta biswa sarmahemant vishwa sharma aap ki adalathemant vishwa sharma on rahul gandhihimanta biswa sarma latesthimanta biswa sarma livehemant vishwa sharma news