टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत की मजबूत स्थिति की देश- दुनिया में सराहना हो रही है. इसकी कई वजहें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट उपरांत वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल के कॉन्सेप्ट से आज भारत तेजी से अपने उत्पाद पर शोध और बेहतर उत्पादन कर रहा है. मुद्रा लोन स्कीम की वजह से नौजवानों को बहुत लाभ हुआ है.
भारत ग्लोबल सप्लाई चैन का महत्वपूर्ण माध्यम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट में ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं जिससे अर्थव्यवस्था को हर सेक्टर में मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक समय था कि बैंकिंग सेक्टर संकट के दौर से गुजर रहा था लेकिन आज यह निचले स्तर तक लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहा है. आज यह स्थिति है कि बैंकिंग सेक्टर लाभ कमा रहा है.उन्होंने कहा कि 2021-22 में निर्यात अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि ग्लोबल सप्लाई चैन का महत्वपूर्ण माध्यम भारत बन गया है.
दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था को 'ब्राइट स्पॉट' की संज्ञा दी जा रही
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जीएसटी की वजह से आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम हुआ है.भारत डिजिटल करेंसी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज यूपीआई पूरी दुनिया के लिए फाइनेंसियल इंक्लूजन का एक बड़ा रास्ता बना है. अर्थव्यवस्था में छोटे-छोटे प्रयास का बड़ा असर होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि टैक्सपेयर्स की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. इसका अर्थ यह है कि लोगों को भारत सरकार पर भरोसा है कि जो भी टैक्स दिया जा रहा है, उसका सदुपयोग हो रहा है. राष्ट्र निर्माण में इसका योगदान है. भारत सरकार के 2023-24 के बजट की काफी तारीफ हुई है. आज भारत सरकार वित्तीय दक्षता को बढ़ाने में लगी है. इसलिए दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था को 'ब्राइट स्पॉट' की संज्ञा दी जा रही है. इस वेबीनार में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को वित्तीय मदद अधिक से अधिक दी जा रही है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के भी लाभ पर उन्होंने रोशनी डाली. इस वेबीनार में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कई प्रबुद्ध जन जुड़े हुए थे.
4+