Weather Alert: माइनस 1.5 पहुंचा मैक्लूसकीगंज का पारा, घरों में कैद हुए लोग, रांची में दिख रहा कश्मीर जैसा नजारा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में ठंड का कहर कुछ इस कदर दिख रहा है कि लोग अब घरों में कैद हो चुके है आलम यह है कि अब तापमान माइनस डिग्री में जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची के मैक्लूसकीगंज का पारा माइनस 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.आलम ये है कि अब ओस की बुंदे भी ज़मीन पर जमने लगी है.
प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
ठंड को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और हर वह कोशिश कर रहा है जिससे आम जन मानस को ठंड से बचाया जा सके.जहां मध्यम वर्ग के परिवार को राहत देने के लिए बच्चों के स्कूल को बंद किया गया है तो वही सड़क पर रहने वाले गरीब लोगों के लिए भी प्रशासन की ओर से अलाव और रहने का इंतजाम किया जा रहा है ताकी ठंड से लोगों की जान ना जाए.
घरों में कैद हुए लोग
वही लोग खिड़की दरवाजे खोलने पर भी डर रहे है ठंड कुछ इस कदर है कि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.पिछले 24 घंटे के दौरान 4 जिलों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया इनमे हजारीबाग में 2.9, खूंटी में 3.2, मेदिनीनगर में 3.4 और लोहरदगा में 3.6 का तापमान रहा.
इन 12 जिलों में शीतलहरी का येलो अलर्ट
वही मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को 12 जिलों में शीतलहरी का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को खास तौर पर सुबह के समय घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है.इन जिलो में रांची, गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है.इन जिलों में आने वाले अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वही मौसम विभाग का कहना है कि बड़े और बुजुर्गों को संभाल कर रखना है वरना ठंड लगने से उनकी तबीयत खराब हो सकती है.
धूप में भी नहीं मिल रही है ठंड से राहत
वही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला की करें तो यहां भी तापमान 5 डिग्री से नीचे जा चूका है आलम यह है कि दोपहर में धूप सेकने बैठे लोगों को भी बर्फीली हवाएं सता रही है.दिन भर लोग साल स्वेटर पहनकर रह रहे है फिर भी कनकनी पिछा नहीं छोड़ रही है.सबसे ज़्यादा हालात हज़ारीबाग, राजधानी रांची के इलाके का है जो अब कश्मीर और शिमला जैसा बन चुका है.
पढ़े मौसम विभाग ने क्या कहा है
वही झारखंड वासियों के लिए राहत देने वाली खबर यह है कि आने वाले अगले 2 दिनों के बाद झारखंड के तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि होगी जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले दो-तीन दिनों के अंदर तापमान में बढोतरी होगी जिससे ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
पढ़े अपने जिले का तापमान
रांची का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहसकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जा सकता है.
4+