बजट में चाहते हैं कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन! यहां मिल रहा है Motorola के इस मॉडल पर बढ़िया डिस्काउंट, सेल खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर

टीएनपी डेस्क: क्या आपको भी कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पसंद है? लेकिन महंगे होने के कारण आप कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीद नहीं पाते हैं. तो फिर बिना देर किए जल्दी से ऑर्डर कर ले Motorola Edge 60 Fusion 5G. क्योंकि, मोटोरोला ने अपने इस नए मॉडल Motorola Edge 60 Fusion 5G को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ आपके बजट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. जो सेल के लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध हो गया है.
स्टाइलिश लुक के साथ कर्व्ड डिस्प्ले वाला धांसू Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन आपके बजट में एकदम फिट हो जाएगा. साथ ही आपको इसके गिरने पर टेंशन भी नहीं होगी. क्योंकि, मोटोरोला के इस मॉडल को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. जिससे आपका फोन अगर गिरता भी है तो उसके डिस्प्ले को नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही आपका फोन पानी और धूल से बचा रहेगा. तो चलिए फिर जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन.
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट Motorola Edge 60 Fusion 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है. 22,999 रुपए में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Fusion 5G के 8GB+256GB के वेरिएंट पर आपको 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत 20,999 रुपए हो जाएगी. वहीं, एक्सचेंज ऑफर भी इस फोन पर दिया जा रहा है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को बदलकर इस नए मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं.
वहीं, Motorola Edge 60 Fusion 5G के दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत की बात करें तो 24,999 रुपए में लॉन्च हुए इस फोन पर भी आप 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी. जिससे इस मॉडल की कीमत और भी कम हो जाएगी.
Motorola Edge 60 Fusion 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Motorola Edge 60 Fusion 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7inch की Curved 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है.
कैमरा: Motorola Edge 60 Fusion 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT700C का प्राइमरी कैमरा और 13MP का Ultra wide सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Motorola Edge 60 Fusion में MediaTek Dimensity 7400 का पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट दिया गया है जो Motorola के Hello UI के साथ Android 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 68W के टर्बो पॉवर चार्जिंग सपोर्ट के साथ Motorola Edge 60 Fusion में 5500mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: Motorola Edge 60 Fusion को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 8GB+256GB है और दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB है.
कलर: Motorola Edge 60 Fusion में आपको तीन कलर ऑप्शनस मिलेंगे. जिसमें पैनटोन स्लिपस्ट्रीम (Pantone Slipstream), पैनटोन जेफायर (Pantone Zephyr) और पैनटोन अमेजोनाइट (Pantone Amazonite) शामिल है.
4+