टीननपी डेस्क (TNP DESK) : युवाओं के लिए नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट की तरफ से रोजगार का एक सुनहरा अवसर सामने आया है. नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें परियोजना प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, वरिष्ठ कार्यकारी, समन्वयक, रख रखाव प्रबंधक आदि पदों पर भर्ती ली जाएगी. जिसके लिए कुल 140 पद पर नौकरी मिलेगी. इस पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, 26 अप्रैल 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तारीख 7 मई तक है. इस डेट तक ही उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते है.
जानिए अप्लाई करने के लिए क्या है जरूरी
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इन दस्तावेजों का होना काफी जरूरी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन / बीकॉम / डिप्लोमा / एमकॉम / सीए / एमएसडब्ल्यू / एमबीए या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. सबसे विशेष बात तो ये है कि इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास पद के आधार पर संबंधित कार्य में अनुभव होना जरूरी है.
जानिए कैसे होगा सिलेक्शन
इसमें सिलेक्शन मेरिट बेसिस व इंटरव्यू बेस्ड पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nhaiinvit.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इसके साथी ही आपको career@nhit.co.in पर अपना रिज्यूम मेल करना होगा.
4+