पटना(PATNA): बिहार में कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. जदयू में सबकुछ ठीक नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा jdu का दमन छोड़ सकते हैं. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए किसी भी नेता की बलि दे सकते हैं. उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए कई नेताओं की बलि चढ़ा दी है और अगले उपेंद्र कुशवाहा हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का इतिहास रहा है कि जिसके कंधे पर चढ़कर ये आसमान छूने का काम करते हैं उस कंधे को ही तोड़ देते हैं. नीतीश कुमार को भी जिन लोगों ने राजनीतिक पटल पर लाया उन्होंने उसको मिटा दिया. ऐसे लोग किसी के भरोसे के लायक नहीं हैं. ये अपने नेचर सिग्नेचर के हिसाब से काम करते हैं. अपने स्वार्थ के लिए किसी का भी बलि चढ़ा सकते हैं. इसी बीच उपेन्द्र कुशवाहा के डील वाले सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा की नीतीश कुमार जी ने सभी को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए चाचा भतीजा एक होकर बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. उपेन्द्र कुशवाह ने जिस डील की बात कही है उसकी जानकारी सभी को मिलनी चाहिये.
जेडीयू और आरजेडी के बीच हुई थी डील
विजय सिन्हा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जेडीयू और आरजेडी के बीच एक डील हुई थी. एक प्रधानमंत्री और दूसरा मुख्यमंत्री बनना चाहता था. उपेंद्र कुशवाहा कभी-कभी सच कहते हैं, लेकिन वह पूरा सच नहीं बताते हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं. उन्हें आम लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है.
4+