रांची(RANCHI) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को झारखंड के एकदिवसीय दौरा पर आ रहे हैं. वह धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्थान भी तय कर लिया गया है. मोटे तौर पर बलियापुर के पास प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होगा . इससे पहले 13 जनवरी को उनका कार्यक्रम बना था लेकिन कतिपय कारणों से वह स्थगित हो गया था. एक बार फिर से पार्टी के लिए यह एक बड़ा अवसर है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम धनबाद में होगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण होगा. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन से ऊर्जान्वित होंगे. बलियापुर और बरवाअड्डा दो स्थान ऐसे देखे गए हैं, जहां पर प्रधानमंत्री की जनसभा हो सकती है वैसे इसका निर्धारण नियमों के द्वारा होगा लेकिन पार्टी की ओर से दो स्थान के बारे में बताया गया है.
सिंदरी खाद कारखाने का भी करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के धनबाद में कार्यक्रम होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि सिंदरी में गैस आधारित नीम कोटेड खाद कारखाना का लोकार्पण भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम वैसे तो सरकारी है लेकिन जनसभा के लिए पार्टी को दायित्व दिया गया है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को प्राथमिकता सूची में रखते हैं. अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राज्य से कई योजनाओं का शुभारंभ किया है. हाल ही में खूंटी में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर के अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. इसलिए झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए वह संकल्पित हैं. धनबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है. लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए आएंगे.
4+