गजराज के आतंक से दो की मौत, एक का शव बरामद


चाईबासा : झारखंड़ राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के खडपोस पंचायत के तिलोकुटी गांव मे जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े एक दंत हाथी ने बेनीसागर गांव के बच्चों को मार दिया है फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इस दौरान बच्चे और हाथी को देखने गए लोगों की भीड़ से प्रकाश दास( मालुवा) लगभग 40 वर्षीय पिता मधु दास बेनीसागर निवासी को सुबह 8 बजे के करीब मार कर सर को धड़ से अलग कर दिया.
बच्चे के साथ गजराज भी था मौजूद
मौजुद ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश के अलावे अन्य एक बच्चे को भी मारा दिया है. बच्चा को जहां मारा है आर हाथी वहीं मौजूद है घना झाड़ी के अंदर घुसा हुआ है. जिससे हाथी दिखाई नहीं दे रहा है. मालूम हो कि आक्रामक हाथी एक दांत का है. हाथी को खदेडने के लिए वन विभाग टीम घटनास्थल पहुंची हुई है. और मझगांव पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर शव उठाने का प्रयास कर रही है. लेकिन घने झाड़ी होने के कारण हाथी कहां पर है और बच्चे का शव कहां पर है यह क्लियर नहीं हो पा रहा है. इसके लिए वन विभाग टीम द्वारा ड्रोन कैमरा की मदद से देखने के प्रयास की जा रहा है.
घोड़ाबांधा के ग्राम हल्दिया का था बच्चा
यह भी बताया जा रहा है कि हाथी ने जो बच्चे को मारा है जो घोड़ाबंधा पंचायत के ग्राम हल्दिया की बताई जा रही है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. घटनास्थल के बगल में ही बुनियादी स्कूल जानुमपी परिसर है. हाथी मौजूदगी के कारण विद्यालय को भी बंद कर दिया गया है. बीते दो दिन पहले हाटगमहरिया प्रखंड क्षेत्र में जो हाथी ने तांडव मचाया था वह यह हाथी नहीं है. वन विभाग टीम व मझगांव पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से शव निकालने के लिए मशक्कत की जा रही है.
4+