दरभंगा(DARBHANGA): आज पूरा देश गणतंत्र दिवस उमंग, उत्साह और हर्षेल्लास के साथ मना रहा है. इस मौके पर देश के हर राज्य से जश्न की तस्वीरें समाने आ रही हैं. लेकिन दरभंगा जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह देश के लिए बेहद अपमानजनक है. जिले के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उल्टा झंडा फहराने का मामला सामने आया है. दरभंगा के प्रमंडल के कमिश्नर मनीष कुमार द्वारा नेहरू स्टेडियम में उल्टा झंडा तोलन किया गया है. राष्ट्रगाण के बीच में जैसे ही उल्टे लटक रहे झंडे पर नज़र पड़ी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिर आनन-फानन में उसे उतारकर सीधा किया गया. तब तक किसी ने वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया. चारों तरफ चर्चाएं है कि आख़िर कमिश्नर साहब से इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. हैरत की बात यह है कि जिले के इस मुख्य कार्यक्रम में तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन किसी की नज़र इसपर नहीं पड़ी. भारत का झंडा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराना या फिर उसका अपमान करना कानूनन जुर्म है.
4+