टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार में रेल यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर रेल विकास का कार्य हो रहा है. जिसके कारण 10 मई से 15 मई तक कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. जबकि आठ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि बंथरा रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गय रद्द
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
4+