शादी में ‘जूता चुराई’ रस्म बनी जंग की मैदान, सालियों ने जीजे से कर दी ऐसी डिमांड, बिना दुल्हन के ही लौट गया दूल्हा

टीएनपी डेस्क: शादी में तरह-तरह के रस्मों-रिवाज निभाए जाते हैं. जिनमें से कुछ रस्म ऐसे होते हैं जो सिर्फ मस्ती-मजाक के लिए किये जाते हैं. इन्हीं मस्ती-मजाक वाली रस्मों में से एक है जूता छुपाई की रस्म. लेकिन एक शादी में यही रस्म बवाल की वजह बन गई. बवाल इतना बढ़ गया की दूल्हे को अपनी दुल्हन छोड़ कर बारात वापस ले जानी पड़ी. जी हां, उत्तर प्रदेश के बिजनौर से ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां जूते छुपाई की रस्म के कारण शादी ही टूट गई. घरातियों और बरातियों में बात इतनी बढ़ गई कि बाराती बिना दुल्हन के ही लौट गए.
बता दें कि, बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सराय आलम गांव में एक ही घर की दो बहनों का निकाह एक ही दिन होना था. दोनों की एक ही दिन बारात भी आई. एक बहन की बारात चांदपुर तो दूसरी बहन की नजीबाबाद से आई. दोनों बहनों में से एक बहन के लिए आई चांदपुर से बारात खुशी-खुशी विदा हो गई. वहीं, दूसरी बहन के निकाह तक तो सब ठीक रहा लेकिन मामला जूता छुपाई पर आकर अटक गया.
दरअसल, दूसरी बहन के लिए नजीबाबाद से बारात आई थी. निकाह भी अच्छे से निपट गया. लेकिन निकाह के बाद हुई जुटे छुपाई की रस्म में दूल्हे की साली ने जूते के बदले में दूल्हे से 15 हजार रुपए मांग लिए. जिस पर दूल्हे ने 15 की जगह 5 हजार रुपए निकालकर अपनी साली को दे दिए. ऐसे में पैसों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की घरातियों ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया.
इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दूल्हे पक्ष के लोगों को छुड़ाया और फिर दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई. इसके बाद आपसी समझौता होने के बाद दोनों पक्षों को छोड़ा गया. हालांकि, इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को तलाक दे दिया और बाराती बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
4+