टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोरोना के केस बढ़ने से भारत सरकार चिंतित है. पॉजिटिव केस के मामले में तेजी से उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 1805 केस आए हैं. सोमवार की शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की इस बैठक में कई निर्देश दिए गए हैं. राज्यों को कहा गया है कि वह RT-PCT टेस्ट की संख्या बढ़ाए. पॉजिटिव की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा गया है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहां है कि हॉस्पिटल में बेड तैयार रखे जाने चाहिए.ऑक्सीजन की सुविधा से लैस बेड को तैयार रखने को कहा गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराया जाना चाहिए जिन लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा है,उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.
झारखंड में लगभग एक दर्जन पॉजिटिव केस
इस समीक्षा बैठक में झारखंड की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया है कि रिम्स समेत पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में तैयारी पूरी है. आवश्यक मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है. किसी प्रकार की कमी नहीं है. झारखंड में लगभग एक दर्जन पॉजिटिव केस हैं. मालूम हो कि कोरोना नए वेरिएंट से संक्रमण की दर बढ़ी है. महाराष्ट्र, दिल्ली,केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में पॉजिटिव केस में वृद्धि आई है. भारत सरकार ने सभी राज्यों को कहा है कि ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके संबंध में जरा भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. यह भी सलाह दी गई है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क का प्रयोग करें. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है.राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त है. किसी प्रकार की कमी नहीं है.
4+