टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. SSC CHSL 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3712 पदों को भरा जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
एलडीसी, जेएसए और डीईओ सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए टियर 1 परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई में किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड ए के पद के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित के साथ विज्ञान में 12वीं का पास होना अनिवार्य है. वहीं एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा.
आयु सीमा
SSC CHSL में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
4+