मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर में भी 76 केंद्रों पर 75000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर के राम दयालु सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक खास छात्र परीक्षा देने पहुंचा जिसे लोग देखने लगे. उमर 22 साल और लंबाई महज ढाई फीट, दरअसल एक ढाई फीट का छात्र परीक्षा देने पहुंचा था जिसका नाम इंद्रजीत कुमार है. इंद्रजीत कुमार पारसनाथ हाई स्कूल से आया था. उसकी उम्र 22 साल है लेकिन वह पहली बार मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है. बातचीत में इंद्रजीत ने बताया कि वह पहले पढ़ने में कमजोर था इसलिए परीक्षा नहीं देता था लेकिन इस बार वह काफी तैयारी में परीक्षा देने आया है. इंद्रजीत का कद भले ही छोटा है लेकिन उसका हौसला काफी बुलंद है. इंद्रजीत इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित है. उसने बताया कि वह पूरी तैयारी करके आया है और परीक्षा में पास भी करेगा.
4+