रांची(RANCHI)-सोमवार और मंगलवार की लम्बी पूछताछ के बाद आज बुधवार को भी ईडी कार्यालय पहुंचे राजीव अरुण एक्का, बताया जा रहा है कि आज भी उनको कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
विशाल चौधरी से रिश्ते लेकर लगातार पूछे जा रहे हैं सवाल
पहले के दो दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी की मुख्य कोशिश उनसे विशाल चौधरी के साथ रिश्तों को समझने की थी. राज्य के अधिकारियों के तबादलें में विशाल चौधरी की भूमिका को लेकर भी सवाल दागे जा रहे थें. इस दौरान ईडी के अधिकारी लगातार यह सवाल दाग रहे थे कि अधिकारियों के तबादले में लाइजनर विशाल चौधरी की क्या भूमिका है, उन दोंनों के बीच के रिश्ते क्या महज व्यक्तिगत हैं या यह रिश्ता प्रोफेशनल है. क्या विशाल चौधरी राज्य के अधिकारियों का के तबादले में हस्तक्षेप करता था, क्या उसकी ओर से अधिकारियों के तबादले से उसकी ओर से लाइजिंनिंग की जाती थी. इसके साथ ही विशाल चौधरी के आवास और कार्यालय से ईडी की छापेमारी के दौरान लेनदेन के कुछ दस्तावेज भी मिले थें. अब ईडी के अधिकारी उन दस्तावेजों को आगे रखकर राजीव अरुण एक्का से सवाल दाग रहे थें.
सोमवार और मंगलवार को हुई थी पूछताछ
यहां बता दें कि सोमवार और मंगलवार को ईडी के अधिकारियों के द्वारा राजीव अरुण एक्का से काफी लम्बी पूछताछ की गयी थी. हालांकि पूरी पूछताछ का ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जाता है कि इस दौरान राजीव अरुण एक्का को कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा.
ध्यान रहें कि राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लिप जारी कर इस बात का दावा किया था कि सीए हेमंत के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर सरकारी फाइलों का निष्पादन कर रहे हैं, जिसके बाद सरकार ने उनका तबादला पंचायती राज विभाग में कर दिया था. जबकि भाजपा की ओर से इस वीडियो क्लिप को ईडी को सौंप कर पूरे मामले में जांच की मांग की गयी थी.
4+