पटना(PATNA): रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को झेल रहे लालू परिवार के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. इस मामले में अब लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी बुधवार को दिल्ली में सीबीआई अदालत में पेश होंगी. इसके पहले 6 मार्च को पटना में करीब 5 घंटे तक सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी. बाद में लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की गई थी. अब इसी मामले में दिल्ली में सीबीआई अदालत में पेश होने के लिए मंगलवार को राबड़ी देवी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
दावा किया जाता रहा है कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव संप्रग सरकार में रेलवे मंत्री थें, उनके द्वारा रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन ली गयी थी, लेकिन करीबन 14 वर्ष पुराने इस मामले में सीबीआई की ओर से मई 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को समन जारी कर 15 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया है.
4+