पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, काम जल्द पूरा करने के निर्देश, कहा-यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से टर्मिनल के निर्माण से संबंधित जानकारी ली. साथ ही बचे हुए काम को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल बनने से लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत दिनों से चल रहा था. अब यह काम पूरा कर लिया गया है और इससे लोगों को बहुत ही सुविधा होने वाली है. यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि, पीएम मोदी अप्रैल में पटना दौरे पर आने वाले हैं. दौरे में वे बिहार को एक साथ कई बड़ी सौगात देने वाले हैं, जिसमें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी शामिल है. इस कारण खुद सीएम नितीश एयरपोर्ट टर्मिनल के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. साथ ही अधिकारियों को बचे हुए काम को जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश दिया है.
4+