बजट में लॉन्च हो गया मोटोरोला का नया स्टाइलिश मॉडल, धांसू ट्रिपल कैमरे और बेहतरीन फीचर्स से है लैस, कीमत बस इतनी!

टीएनपी डेस्क: पुराने फोन को चला कर बोर हो गए हैं और स्टाइलिश फोन खरीदने की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए लॉन्च हो गया है मोटोरोला (Motorola) का नया मॉडल. चाइनीज टेक कंपनी मोटोरोला ने आपके बजट में एक और नया मॉडल Motorola edge 60 Stylus लॉन्च कर दिया है. बजट में फिट होने के साथ-साथ आपको मोटोरोला के इस नए मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. स्टाइलिश लुक, धांसू कैमरा और दमदार बैटरी वाला यह नया मॉडल आपको काफी पसंद आने वाला है.
जी हां, Motorola edge 60 fusion के बाद अब भारतीय मार्केट में मोटोरोला कंपनी ने Motorola edge 60 का एक और मॉडल edge 60 Stylus को 15 अप्रैल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत भी आपके बजट में फिट बैठेगी. साथ ही इस मॉडल को फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने पर आपको कई सारे डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है इस नए मॉडल में खास.
क्या है कीमत और कब से शुरू होगी इसकी सेल
Motorola edge 60 Stylus को कंपनी ने फिलहाल एक ही वेरिएंट 8GB+256GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 22,999 रुपए रखी गई है. वहीं, इस नए मॉडल की सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर 23 अप्रैल से शुरू होगी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर आपको 1000 रुपए का बैंक ऑफर और 1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिससे आप इस फोन को 20,999 रुपए में भी खरीद सकेंगे. वहीं, अगर आप इस फोन को EMI में खरीदना चाहते हैं तो फिर आप इस मॉडल को 6 महीने की No-Cost EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकेंगे.
Motorola edge 60 Stylus के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Motorola edge 60 Stylus में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67inch की SuperHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है.
कैमरा: Motorola edge 60 Stylus में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट से लैस 50MP LYT 700C का प्राइमरी सेंसर, 13MP का Ultra wide सेकेंडरी लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Motorola Edge 60 Stylus में Snapdragon 7 Gen2 प्रोसेसर है जो Android 15 पर काम करेगा.
बैटरी: Motorola Edge 60 Stylus में 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो चार्ज करने पर 35 घंटे का बैकअप देगी.
कलर: कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें आपको पैनटोन जिब्राल्टर सी (Pantone Gibraltar Sea) और पैनटोन सर्फ द वेब (Pantone Surf the Web) के ऑप्शन मिलेंगे.
Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स
Motorola Edge 60 Stylus में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें एक Stylus Pen दिया गया है. इस Stylus Pen की मदद से कोई भी यूजर अगर स्केच बनाता है तो उसे AI की मदद से आप प्रोफेशनल इमेज में बदल सकते हैं. धूल-पानी से बचने के लिए इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग की सुविधा है. साथ ही फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है जिससे फोन गिरने पर भी डिस्प्ले को नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा डिस्प्ले में एक्वा टच फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 टेक्नोलॉजी दिया गया है.
4+