रांची (RANCHI): झारखंड के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी एसएसपी और एसपी को अपने काम के प्रति गंभीर होने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनता के साथ अच्छे व्यवहार करने का भी निर्देश दिया है. झारखंड की नई सरकार के गठन के बाद पुलिस महानिदेशक बने अनुराग गुप्ता पर राज्य में अच्छी छवि के साथ विधि व्यवस्था संधारण का बड़ा दायित्व है.
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के विशेष निर्देश के बारे में जानिए
अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मियों द्वारा आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को कहा है कि समय पर प्राथमिक की दर्ज की जानी चाहिए साइबर अपराध, एसटी/एससी, मानव तस्करी और महिला से जुड़े अपराध से संबंधित पीड़िता की प्राथमिकी पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस उप महानिदेशक और सभी पुलिस अध्यक्षों को कहा है कि अपने-अपने जिला और क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था कायम की जाए ताकि थाना प्रभारी द्वारा आम जनता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाए. अगर इस संबंध में लापरवाही बरती जाती है तो वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दें.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे रखा है कड़ा निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया था कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक अपने काम के प्रति सजग रहें. किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा पाया गया तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+