करना चाहते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन तो हो जाएं तैयार, शुरू हो गया अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है प्रोसेस

टीएनपी डेस्क: हर साल काफी संख्या में शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की कठिन यात्रा पर निकलते हैं. अमरनाथ की यह कठिन यात्रा जुलाई के महीने से शुरू होती है और अगस्त तक चलती है. इस साल 2025 में अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और 19 अगस्त तक चलेगी. हालांकि, इस यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए सरकार द्वारा हर साल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाती है. ऐसे में इस साल भी सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. आज 14 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन आज बैंकों की छुट्टी होने के कारण श्रद्धालु कल 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस और कहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
कहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शरू हो जाएगी. इस यात्रा के लिए 13 से 70 साल की उम्र वाले लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑफलाइन पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें कि, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पहले श्राइन बोर्ड के अनुमोदित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (Medical Certificate) बनवाना होगा. इसके लिए आपको श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी. जहां से आप सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
4+