खो गया है राशन कार्ड तो न हो परेशान, इस आसान तरीके से ले सकते हैं अनाज


टीएनपी डेस्क: भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिसका लाभ देश की करोड़ों जनता उठाती है. बच्चों से लेकर महिलाओं, विधवा, किसानों, वृद्धों के लिए तरह-तरह के स्कीम चलाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है राशन कार्ड. राशन कार्ड के तहत केंद्र सरकार ऐसे लोगों को अनाज उपलब्ध करवाती है जिनके लिए दो वक्त के खाने का जुगाड़ करना भी मुश्किल है. ऐसे में गरीब जरूरतमंदों को केंद्र सरकार राशन कार्ड के तहत कम कीमत और फ्री में राशन मुहैया करवाती है.
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. राशन कार्ड दिखाने पर ही उन्हें अनाज दिया जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका अनजाने में राशन कार्ड खो गया है और वे सरकार के इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है की वे राशन कार्ड के बिना भी राशन ले सकते हैं. अगर आप का भी राशन कार्ड खो गया है और आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है की आप बिना राशन कार्ड के भी राशन ले सकते हैं तो फिर हम आपको बताएंगे की ऐसे में आपको क्या करना है.
करें ये काम
4+