टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बैंक में नौकरी के चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईडीबीआई (IDBI) बैंक में बंपर भर्ती निकाली गई है. आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्जिक्यूटिव पदों के लिए आवेदन निकाले हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट- idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2023 तक है.
रिक्त पदों का डीटेल
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2100 पद भरे जाएंगे.
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड 'ओ': 800 पद
एग्जिक्यूटिव - सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ESO): 1300 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड 'ओ' के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ graduation की डिग्री का होना जरूरी है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए.
एग्जिक्यूटिव - सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ESO) पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
क्या होगी सैलरी
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 6,14,000 से 6,50,000 रुपये प्रति वर्ष और एग्जिक्यूटिव पद पर पहले साल 29,000 रुपये प्रति माह और दूसरे साल से 31,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया(selection process)
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड 'ओ' के चयन के लिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी), पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट देना होगा. जबकि सेल्स एंड ऑपरेशंस (ईएसओ) के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट देना होगा. जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए ऑनलाइन टेस्ट 31 दिसंबर को और एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन टेस्ट 30 दिसंबर को होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आईडीबीआई भर्ती के लिए सामान्य वर्ग (general class) के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा.
4+