टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): चीन में सोमवार देर रात भूकंप का जोरदार झटका आया जिस कारण से भारी तबाही हुई है. भूकंप के कारण चीन के एक बड़े हिस्से में धरती डोलने से गिरे भवनों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार 111 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 235 लोग घायल बताए गए हैं.राहत और बचाव कार्य जारी है. सबसे अधिक प्रभावित इलाका चीन का गांसू प्रांत है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने क्या बताया
चीन के भूकंप प्रभावित इलाकों के लोगों के अनुसार भूकंप का झटका इतना तेज था कि कई इमारतें भरभरा कर गिर गईं. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित प्रति में गांसू के अलावा काउंटी, डियाओजी और किंघई प्रांत है. चीन की सरकार ने प्रभावित इलाकों में विशेष टीम की तैनाती की है.दूसरे स्थान से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भेजे गए हैं.
4+