भागलपुर(BHAGALPUR): आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा भागलपुर के स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इस देश की लोकतांत्रिक व संवैधानिक व्यवस्था को भाजपा ने पूरी तरह से बर्बाद कर रखा है. भाजपा इस देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके खिलाफ महागठबंधन की सातों पार्टियां मिलकर पूरे सूबे में रैली निकालकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.
वहीं उन्होंने कहा कि सीमांचल के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को इस रैली का शंखनाद किया जाएगा और इस रैली में महागठबंधन के सातों पार्टियां इस रैली में भाग लेने का काम करेगी. देश की चरमराई व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर महागठबंधन रैली निकालकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देने का काम करेगी कि अभी भी हिंदू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान में भेद बता कर लोगों को बांटना बंद करो.
वहीं पूर्व एमपी बुलो मंडल ने कहा कि संविधान को क्षत-विक्षत करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने की है. सभी सरकारी विभागों को निजीकरण करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. यह कहीं से सही नहीं है, इसको लेकर महागठबंधन एकजुट हुई है और उनके विरोध में रैली निकाल रही है. यह रैली पूरे सूबे में किया जाएगा.
4+