टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर अमेरिका में गोलीबारी हुई है. सरेआम इस तरह की गोलीबारी की घटना से अमेरिका लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.अन्य तरह के अपराध भले ही यहां ना हो रहे हों, पर अचानक कहीं भी गोलीबारी होने लगती है. लोग मारे जा रहे हैं. अमेरिका की जो बाइडेन सरकार इसको लेकर काफी चिंतित है. ताजा जानकारी के अनुसार फ्लोरिडा में एक संदिग्ध व्यक्ति ने मकान के भीतर से लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में कुल 3 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाई उसे भी फ्लोरिडा पुलिस ने मार गिराया है. उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
अगर कांग्रेस का समर्थन मिले तो खुलेआम हथियार बिक्री पर लगाया जा सकता प्रतिबंध
बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार आम लोगों को हथियार रखने के अधिकार पर प्रतिबंध लगाने पर तेजी से विचार कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अगर कांग्रेस का समर्थन मिले तो खुलेआम हथियार बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. कुछ दिन पूर्व भी अमेरिका में खुलेआम गोलीबारी से 6 लोगों की मौत हो गई थी. साल 2023 में यह चौथी घटना बताई जा रही है. फिलहाल फ्लोरिडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना में प्रयुक्त हुए हथियार यानी बंदूक को बरामद कर लिया गया है.
4+